Loading...
press release
प्रेस रिलीज

टाटा मोटर्स ने ४४ शहरों में सीवी रोडशो शुरू किया

०१ फरवरी २०१७

टाटा मोटर्स अभी ४४ अलग अलग शहरों में सीवी रोडशोज का आयोजन करने में व्यस्त है. यह रोड शो टाटा मिनी ट्रक सिरीज एस की बिक्री बढाने के लिए किया जा रहा है. इस रोड शो को `स्मॉल कमर्शियल वेहिकल एप्लिकेशन एक्सपो' - `हर बिजनेस का एस' नाम दिया गया है.

सीवी ब्रांड पहले ही मुंबई, बीकानेर, जयपुर, भुबनेश्वर और उदयपुर सहित कई शहरों को कवर कर चुका है. टाटा मोटर्स ने एस मिनी ट्रक की ११ फुल्ली बिल्ट किस्मों को प्रदर्शित किया है. इन किस्मों शामिल हैं स्टील कंटेनर, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर, इंसुलेटेड कंटेनर, हॉपर, बॉक्स टिपर, पानी के टैंकर और एक कैफेटेरिया-ऑन-व्हील्स.

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, श्री आर.टी. वासन, टाटा मोटर्स के सेल्स एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष, ने कहा, " टाटा मोटर्स में, हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं और एससीवी एप्लिकेशन एक्सपो का आरंभ करना सुरक्षित, अधिक आरामदायक और विश्वसनीय कमर्शियल वेकहिकल के अनुभव की बढती जरूरतों को पूरा करने का एक और कल्पनाशील उदाहरण है.

उन्होंने आगे कहा,`` फुल्ली बिल्ट कमर्शियल वेहिकल के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते एससीवी एप्लिकेशन एक्सपो के साथ हम अपने ग्राहकों का प्रतीक्षा समय घटाने की आशा करते हैं, और उन तक उपयोग के लिए तैयार स्मॉल कमर्शियल वेहिकल्स पहुंचा रहे हैं. फुल्ली बिल्ट वाहन, प्रचालन में आसान उपकरण के साथ आवश्यकता के अनुरूप समाधान देते है. प्रयोग आधारित प्रस्तुतियों और टाटा मोटर्स की व्यापक सर्विस नेटवर्क के अतिरिक्त लाभ के साथ, हम अपने ग्राहकों को अनोखी सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं.

यह बात छिपी नहीं है कि टाटा स्मॉल ट्रक्स, खासकर एस रेंज को महिंद्रा जीतो सिरीज से कडी चुनौती मिल रही है. टाटा का यह मौजूदा रोडशो इस परिप्रेक्ष्य में भी देखा जा रहा है.

२०१७ से ही टाटा मोटर्स मीडिया कैंपेन में पूरे जोरशोर से लगा हुआ है. कम से कम, अक्षय कुमार को अपने सीवी ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में पाकर टाटा जेनॉन योद्धा का लॉन्च जनवरी में किया गया, इस रोड शो के बाद होनेवाला टाटा मोटर्स फ्यूल सेल बस शोकेस इसी की ओर संकेत करता है. इस प्रतिष्ठित सीवी ब्रांड का फेसबुक हैंडल २ फरवरी २०१७ को कुछ बडा आयोजन करने का वादा पहले ही कर चुका है.

टाटा मोटर्स के इस पूरे आक्रामक तेवर को देखते हुए केवल दो तरीके हैं कि- या तो ब्रांड इस वर्ष अधिक बडा बनने की योजना बना रहा है या इसने आभास कर लिया है कि भारत में प्रतिस्पर्धा अधिक कठिन होती जा रही है.

स्रोत : - https://trucks.cardekho.com/en/news/detail/tata-motors-starts-cv-roadshow-in-44-cities-1122.html