Loading...
press release
प्रेस रिलीज

भारत में टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक लॉन्च हुआ ; 3.75 लाख की कीमत पर

१३ अप्रैल, २०१८ को रिलीज किया गया.

टाटा मोटर्स ने देश में अपडेटेड ऐस गोल्ड लाइट कमर्शियल वाहन (LCV) रु. 3.75 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च करके इस परिवार में एक नया प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया है. टाटा ऐस गोल्ड, मिनी ट्रक में एक नए आर्कटिक व्हाइट शेड को जोड़ते हुए बेहतर एर्गोनॉमिक्स सुरक्षा तथा आराम प्रदान करता है. नए ऐस गोल्ड में टाटा ऐस रेंज के तहत तरह-तरह की पेशकश की गई है और यह आज से देशभर की डीलरशिप्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है. इस सेग्मेन्ट की शुरूआत सन 2005 में ऐस के साथ हुई थी, इस ऑटो दिग्गज का मिनी ट्रक सेग्मेन्ट में 68 प्रतिशत के सबसे बड़े मार्केट हिस्से पर कब्जा है तथा अब तक कुल मिलाकर 2 मिलियन से अधिक वाहन बिक चुके हैं.

टाटा ऐस गोल्ड का डिजाइन तथा इंटीरियर उपयोगिताएं स्टैण्डर्ड मॉडल के समान है जबकि सवारियों के लिए इसके एर्गोनॉमिक्स को सुधारा गया है. यह 702CC DI डीजल IDI इंजन की शक्ति से युक्त है. टाटा ऐस को इसके आसान मेन्टेनैन्स, कम चालन खर्च तथा बिजनेस में ऊंची आमदनी के लिए काफी सराहा गया है, ऑटो निर्माता का कहना है कि ये खूबियां ऐस गोल्ड में भी जारी रहेंगी. ऐस रेंज को देशभर के उद्यमियों तथा मार्केट के लोड ऑपरेटर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. नए टाटा ऐस गोल्ड के लॉन्च पर अपने विचार प्रकट करते हुए टाटा मोटर्स के प्रेसिडेन्ट, कमर्शियल वेहिकल्स बिजनेस यूनिट, गिरीश वाघ ने कहा,

टाटा मोटर्स भारत में अपने विविधिकृत पोर्टफोलियो के साथ छोटे कमर्शियल वाहन के मार्केट को बनाने व विस्तृत करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. 68 प्रतिशत मार्केट हिस्से के साथ टाटा मोटर्स मिनी ट्रक्स सेग्मेन्ट में मार्केट लीडर के स्थान पर कायम है. अपने 2 मिलियन से भी अधिक वाहनों की सड़क पर मौजूदगी के सात टाटा ऐस अद्वितीय है तथा अपने ग्राहकों के साथ एक सृदृढ़ भावनात्मक रिश्ता रखता है.

टाटा मोटर्स द्वारा विभिन्‍न उपयोगिताओं के लिए ऐस प्लेटफॉर्म पर भिन्‍न-भिन्‍न इंजन्स की शक्ति युक्त करीब 15 प्रकार के वाहनों की बिक्री की जाती है. ऑटो निर्माता के कमर्शियल वाहन बिजनेस की 1800 से अधिक सर्विस पॉइन्ट्‍स तथा प्रत्येक 62 किमी पर एक वर्कशॉप के साथ देश भर में व्यापक पहुंच है. कंपनी द्वारा ऐस गोल्ड के ग्राहकों के लिए तरह-तरह की वैल्यू एडेड सर्विसेस भी पेश की जा रही हैं, जिसमें शामिल है 24X7 ब्रेकडाउन एसिस्टेन्स प्रोग्राम-टाटा अलर्ट. इसके अलावा टाटा डिलाइट भी है, जो कि एक लॉयल्टी प्रोग्राम है तथा तरह-तरह के फ़ायदे भी पेश किए गए हैं जैसे कि मुफ़्त इंश्योरेन्स, लॉयल्टी पॉइन्ट रिडेम्प्शन आदि. अन्य सेवाओं में शामिल है टाटा जिप्पी-निर्धारित समय में रिपेयर का वादा तथा टाटा कवच-निर्धारित समय में एक्सिडेन्ट ग्रस्त वाहन को रिपेयर करने का वादा.

ताजे ऑटो समाचार तथा रिव्यूज़ के लिए, ट्‍विटर, फेसबुक पर car And Bike को फॉलो करें.

स्त्रोत : - https://phuketnews.easybranches.com/story/tata-ace-gold-mini-truck-launched-in-india-priced-at-rs-3-75-lakh-271065