Loading...
press release
प्रेस रिलीज

टाटा मोटर्स ने ३.७५ लाख में टाटा एस गोल्ड लांच किया.

१३ अप्रैल, २०१८ को रिलीज किया गया.

स्वदेशी प्रमुख टाटा मोटर्स ने आज ही अपने उप वन- टन मिनी ट्रक टाटा एस, जिसकी कीमत रु. ३७५,००० थी का नया वर्जन पेश किया.

टाटा एस गोल्ड पहले चार पहिया मिनी ट्रक का पहला वर्जन है, जिसे इसके लांच मई २००५ से आमतौर पर ‘छोटा हाथी’ के रूप में जाना जाता है.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, कि पॉवर-पैक्ड मिनी ट्रक का नया वर्जन टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए आज ही से उपलब्ध होगी.

68 प्रतिशत बाजार की हिस्सेदारी के साथ मिनी ट्रक सेगमेंट में लीडरशिप का मुकाम हासिल करने वाली इस कंपनी ने रिलीज के अनुसार भारतीय सड़कों पर आसानी से चलने वाली इस टाटा एस की पिछले 13 वर्षों में दो मिलियन यूनिट बेची है.

टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने विज्ञप्ति में कहा, टाटा एस गोल्ड का मूल्य रु. ३.७५ लाख (३,७५,०००) के आकर्षक मूल्य के साथ बढाए गए फीचर्स के साथ हमारे समझदार ग्राहकों को और भी अधिक आकर्षित करेगा.

रिलीज में बताया गया कि कंपनी एस गोल्ड ग्राहकों के लिए वैल्यू एडेड सर्विसेस का एक बंडल भी पेश करा रही है, जिसमें चौबीस घंटे ब्रेकडाउन असिस्टेंस प्रोग्राम, मुफ्त बीमा के साथ लॉयल्टी प्रोग्राम और अन्य सेवाओं से अलग समय-समय पर मरम्मत का वादा शामिल है.

स्त्रोत : - https://www.moneycontrol.com/news/business/tata-motors-launches-tata-ace-gold-priced-at-rs-3-75-lakh-2547701.html